Amazing benefits of Masoor Dal for glowing & beautiful skin. Lentils or dals as we call them in India is an integral part of the Indian cuisine. But apart from being one of the most favourite and savoured food items, it also makes amazing face packs which can deliver great benefits to your skin.
#MasoorDal #MasoorForSkinBeauty #MasoorDalSkin
मसूर की दाल न केवल खाने में काफी टेस्टी होती है बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद कई तरह के मिनरल, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बिल्कुल सेफ होते हैं. इसके पावडर में अपनी स्किन टाइप के अनुसार नेचुरल इंग्रीडिएंट मिलाकर चेहरे पर निखार देखा जा सकता है.